Thursday, April 6, 2017

Wednesday, March 1, 2017

Monday, February 27, 2017

फिल्म ”लव एक्सप्रेस” में “अवधेश मिश्रा”,”अंजना सिंह” और “आनंद ओझा”।


भोजपुरी फिल्म्स (मुंबई) :- फिल्म ”लव एक्सप्रेस” के लिए निर्माता “नितेश सिन्हा” ने लोकप्रिय अभिनेत्री “अंजना सिंह”, अभिनेता “आनंद ओझा” और महा खलनायक “अवधेश मिश्रा” को फिल्म के लिए अनुबंधित किया। निर्माता “नितेश सिन्हा” की पहली भोजपुरी फिल्म “लव एक्सप्रेस” है, जिसमे नितेश सिन्हा ने अंजना सिंह को अपनी पहली पसंद बताया और फिल्म में अनुबंधित किया।
फिल्म “लव एक्सप्रेस” में “अंजना सिंह और आनंद ओझा” पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी बहुत ही अनोखी है, किस तरह एक ट्रैन में दो अनजाने लोगो को प्रेम होता है? इस फिल्म के माध्यम से फिल्माया जायेगा। इस फिल्म की शूटिंग 17 मार्च से झारखण्ड में सुरु किया जायेगा।
धन्यवाद् ।।

Saturday, February 25, 2017

Film "Babari Masjid" Coming Soon..


“मेहँदी लगा के रखना” अब-तक की सबसे खूबसूरत फिल्म : अवधेश मिश्रा



भोजपुरी फिल्म्स (मुंबई) :- फिल्म इंडस्ट्री में महा-खलनायक के नाम से मशहूर अभिनेता “अवधेश मिश्रा” ने सुपरहिट फिल्म “मेहंदी लगा के रखना” के तरह और भी बहुत सी फिल्मो में काम किया है। लेकिन “अवधेश मिश्रा” फिल्म “मेहंदी लगा के रखना” में काम करके बहुत ज्यादा खुश है, उनका कहना है की पहली एक ऐसी फिल्म है जिसमे मेरा किरदार अत्यधिक सकारात्मक है। अपनी ख़ुशी को “भोजपुरी फिल्म्स” के जरिये जाहिर किया।
सूत्र :- सुपरहिट फिल्म “मेहंदी लगा कर रखना” के बाद, दर्सको को ऐसी पारिवारिक फिल्म कब देखने मिलेगा?
अवधेश :- फिल्म “मेहंदी लगा के रखना” को दर्सको ने इतना प्यार दिया इसलिए मैं सभी को धन्यवाद् करता हु। दर्सको ने मुझे हमेसा खलनायक के रूप में पसंद किया है, लेकिन इस फिल्म में मैंने पॉजिटिव रोल किया है और आगे भी इस तरह की फिल्म दर्सको को देखने मिलेगा। इसके बाद मेरी एक फिल्म आ रही है “जिला चंपारण” जो को ५ से ६ महीनो में रिलीज होगी।
सूत्र :- हाल ही रिलीज हुई फिल्म “रंगधारी टैक्स” में आपकी क्या भूमिका थी?
अवधेश :- फिल्म “रंगधारी टैक्स” बहुत ही टेक्निकल तरीके से बनाई गई थी। इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्माया है, यह फिल्म एक जीवनकल्पना पर आधारित है। “रंगधारी टैक्स” को टेक्निकल तरीके से बनाया गया था। लेकिन हमारे जो दर्सक है उन्हें इमोशन, एक्शन, ड्रामा, रोमांस भरे फिल्मे ज्यादा पसंद है इसलिए सायद दर्शक इस फिल्म को अपना नहीं पाए।
सूत्र :- आपकी अपकमिंग फिल्मे कौन – कौन सी है?
अवधेश :- मेरी अपकमिंग फिल्म है, लूटेरे, रूद्र, अर्जुन पंडित, मोहब्बत ,आतंकवादी, बाबरी मस्जिद और भी कई फिल्मे है।
धन्यवाद।।

Thursday, October 13, 2016

फिल्म “लूटेरे” में ग्वाला बन दबंगई किये खलनायक “अवधेश मिश्रा”। मुम्बई : फिल्मो के महाखलनायक “अवधेश मिश्रा” ने हमेसा से अपने अभिनय को लेकर चर्चा में रहे इस बार एक गांव के ग्वाला के रूप में अपने खलनायकी का एक्शन दिखाएंगे। मिथिला टॉकीज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “लुटेरे” में भोजपुरी गायकी के बेताज बादशाह सुपरस्टार “पवन सिंह”, फिल्मो में साऊथ अभिनेता की छाप छोड़ने वाले अभिनेता ” गौरव झा ” तथा बॉडी फिट दबंद अभिनेता “यश मिश्रा” ने फिल्म लूटेरे में तहलका मचा रहे है, वही भोजपुरी फिल्मो की हॉट व खूबसूरत अभिनेत्री “अक्षरा सिंह”, अभिनेत्री “पूनम दुबे”, व “ऋतू सिंह” अपने अभिनय से फिल्म में रोमांच भर रही है । साथ ही इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे है “अवधेश मिश्रा” तथा शूटिंग से ही चर्चित इस फिल्म की कहानी बाकी फिल्मो से हट के है और पहली बार फिल्म जगत में लूटेरो के साथ एक गांव का ग्वाला किस तरह से खलनायकी करता है ये लोगो के लिए सस्पेंस बना हुआ है । सूत्रों से खबर आई है की इस फिल्म में जहा भोजपुरी के तीन सुपर स्टार एक साथ काम कर रहे है वही अपनी अदायकी से लोगो के दिल में जगह बना चुकी तीन अभिनेत्रियों का जलवा होगा। इस फिल्म के निर्माता मनोज चौधरी जी है, तथा निर्देशक राजू जी है । इस फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पे मुम्बई में हो रही है।


फिल्म “लूटेरे” में ग्वाला बन दबंगई किये खलनायक “अवधेश मिश्रा”। मुम्बई : फिल्मो के महाखलनायक “अवधेश मिश्रा” ने हमेसा से अपने अभिनय को लेकर चर्चा में रहे इस बार एक गांव के ग्वाला के रूप में अपने खलनायकी का एक्शन दिखाएंगे। मिथिला टॉकीज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “लुटेरे” में भोजपुरी गायकी के बेताज बादशाह सुपरस्टार “पवन सिंह”, फिल्मो में साऊथ अभिनेता की छाप छोड़ने वाले अभिनेता ” गौरव झा ” तथा बॉडी फिट दबंद अभिनेता “यश मिश्रा” ने फिल्म लूटेरे में तहलका मचा रहे है, वही भोजपुरी फिल्मो की हॉट व खूबसूरत अभिनेत्री “अक्षरा सिंह”, अभिनेत्री “पूनम दुबे”, व “ऋतू सिंह” अपने अभिनय से फिल्म में रोमांच भर रही है । साथ ही इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे है “अवधेश मिश्रा” तथा शूटिंग से ही चर्चित इस फिल्म की कहानी बाकी फिल्मो से हट के है और पहली बार फिल्म जगत में लूटेरो के साथ एक गांव का ग्वाला किस तरह से खलनायकी करता है ये लोगो के लिए सस्पेंस बना हुआ है । सूत्रों से खबर आई है की इस फिल्म में जहा भोजपुरी के तीन सुपर स्टार एक साथ काम कर रहे है वही अपनी अदायकी से लोगो के दिल में जगह बना चुकी तीन अभिनेत्रियों का जलवा होगा। इस फिल्म के निर्माता मनोज चौधरी जी है, तथा निर्देशक राजू जी है । इस फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पे मुम्बई में हो रही है।


Saturday, October 8, 2016

My first day of LOOTERE directed by raju ji and produce by manoj choudhary... nice experience.





My New film "dhulhan ganga par ke" with kajal Raghawani, Khesari lal and director Aslam Sekh





सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले खलनायक अवधेश मिश्रा, भारतीय सैनिक जन्म से ही होते है हीरो। भोजपुरी फिल्मो के खलनायक अवधेश मिश्रा ने सर्जिकल स्ट्राइक पर चुपी तोड़ते हुए ये कहा है की भारतीय सेना को हीरो बनाया नहीं जाता बल्कि ये जन्म से ही हीरो होते है। भोजपुरी महफ़िल से हुई बातचीत में अवधेश मिश्रा ने खुली शब्दो में कहा की भारतीय सैनिक बुजदिलो की तरह पीठ पर कभी वॉर नहीं करते ये रियल हीरोज है और इनके सीने में इतनी फौलादी ताकत होती है की दुश्मनो की गोलिया भी इनका कुछ नहीं कर सकती, और सामने से मारते है, पुरे भारतीयों को गर्व है इनके इस जज्बे को, बचपन से ही हीरो की जज्बा लेकर दुश्मनो को मात देने वाले ये वीर शहीद होने के बाद भी अमर होते है। आतंकवादियो के बारे में पूछे जाने पर श्री मिश्रा ने कहा की ये अपने दोगले जात से बाज़ नहीं आते, जब जब इनलोगो ने भारत के ऊपर आँख उठाई हमारे सैनिको ने सामने से इनको धूल चटाया, वही पाकिस्तान के इस रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए श्री मिश्रा ने कहा की पाकिस्तान खुद अपनी साख बचाने की सोचे। आतंकवाद को पनाह देने वाले ऐसे देश को हमारे सैनिक जबाब देने के लिए हमेसा तैयार है, साथ ही ये भी कहा की पाकिस्तान तुम जितने आतंकवादी पैदा करोगे हम उतनी मरेंगे । फिल्मो में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अवधेश मिश्रा जी ने बताया की हम खलनायक की भूमिका निभाते है इसलिए सही गलत की परख ज्यादा होती है, और हम फिल्मो में दिखाते है की गलत की सजा क्या होती है, जो नायक होते है वो बताते है की सही क्या है, असल जिंदगी की परिभाषा भी यही है की गलत करने वालो को उसकी सजा जरूर मिलती है और हमारे जवान इस पर काम कर रहे है । साथ ही भारतीय सैनिको को बधाई देते हुए श्री मिश्रा ने कहा की आज पूरा देश आप पर गर्व कर रहा है और हम आपके साथ है।


Friday, May 28, 2010

विश्व भोजपुरी सम्मलेन आगरा में

Thursday, May 27, 2010

पांचवे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रवि का जलवा

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रविकिशन ने लगातार पांचवी बार भोजपुरी के सर्वश्रेष्ट अभिनेता का खिताब जीता है। वहीँ सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का खिताब जीता पाखी हेगड़े ने। सर्वश्रेष्ट फिल्म का खिताब मिला अभय सिन्हा - अजय सिन्हा की फिल्म परिवार को, इसी फिल्म के लिए निर्देशक असलम शेख ने लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ट निर्देशक का अवार्ड पाया अपने जमाने की प्रख्यात अभिनेत्री जय श्री टी को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से भोजपुरी फिल्मो के बड़े प्रस्तुतकर्ता दुर्गा प्रसाद को भगवती प्रसाद गुप्ता स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं अवधेश मिश्रा को खलनायकी में सिरमोर माना गया। मुंबई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में विनोद गुप्ता द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के बीच २८ श्रेणियों में अवार्ड दिया गया। म्यूजिक केटेगरी में सारे अवार्ड निर्माता निर्देशक आर.एस.दुबे की फिल्म उमरिया कईली तोहरे नाम को मिला। गायिका का अवार्ड स्वर कोकिला लता मंगेशकर को, संगीतकार का अवार्ड राम लक्षमण को और गीतकार का अवार्ड विनय बिहारी को मिला। इसी फिल्म के लिए नवोदित अभिनेता का पुरस्कार आशीष गुप्ता को मिला। सर्वश्रेष्ट गायक का अवार्ड मिला उदित नारायण को। नवोदित अभिनेत्री का अवार्ड चलनी के चालाल दूल्हा के लिए शुभी शर्मा को मिला। पांचवे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रवि किशन निरहुआ की फिल्मो का ही वर्चस्व रहा। रविकिशन को निर्देशक हेरी फ़र्नान्डिस की फिल्म भूमिपुत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का, मुश्ताक खान को बेस्ट कोमेडियन का और हेरी को सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीमा सिंह को सर्वश्रेष्ठ आइटम गर्ल का खिताब मिला अवार्ड पाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविकिशन ने कहा की जब पहला अवार्ड हो रहा था तब भोजपुरी फिल्मे अपने शुरुवाती दौर से गुजर रही थी। आज पांचवे साल भोजपुरी फिल्मे कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुँच चुकी है।

अवधेश की दिलेरी



भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े खलनायक अवधेश मिश्र की दिलेरी की चर्चा इन दिनों भोजपुरी फिल्म जगत में आम है। पिछले दिनों सिलवासा में निर्मात्री मोनिका सिन्हा की निरहुआ स्टारर फिल्म लोफर की शूटिंग के दौरान अपने हाथ से शीशा तोड़कर अस्पताल पहुँचने वाले अवधेश ने अपने गहरे ज़ख़्म की परवाह किये बिना ही मात्र तीन दिन बाद बाकी की शूटिंग पूरी की वो भी तब जब उनके ज़ख़्म का टांका भी नहीं कटा था। पांचवे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार पा चुके अवधेश कहते हैं की शूटिंग के दौरान घायल होना एक हादसा था, अगर उनकी वजह से कुछ दिन और शूटिंग रूकती तो निर्माता को भारी नुकसान उठाना पड़ता , इसीलिए उन्होंने अपने ज़ख़्म की परवाह नहीं की। उल्लेखनीय है की हादसे की वजह से अवधेश को दो दिनों तक वापी के अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
News in SALAM BHOJPURIA

मायापुरी


असल खलनायक हऽ जेकरा के पर्दा पर देखते पूरा हाल गरियावे लागे. जेकरा नाम पर केहू अपना बच्चा के नाम ना राखे चाहे. बाकिर कवनो सुपर स्टार से कम मशहूर ना होला. फिलिम के सफलता में ओकरो योगदान ओतने खास होला जतना कि कवनो चाकलेटिया हीरो के.
भोजपुरी सिनेमा के तीन गो मशहूर स्टार का संगे एगो खलनायको के नाम दर्शकन का जबान पर चढ़ गइल बा, अवधेश मिश्रा के यानि हमार . चार साल का अपना फिल्मी कैरियर में हम अवशेध मिश्रा भोजपुरी फिल्मन में खलनायकी के एगो नया दिहले बानी .
'कहाँ जइबऽ राजा नजरिया लड़ाई के' और हाल में ओढनिया कमाल करे खातिर सर्वश्रेष्ठ खलनायक के पुरस्कार जीत चुकली हम बिहार के सीतामढ़ी जिला के सुतिहरा गाँव के मूल निवासी बानीलड़िकाइयें से अभिनय के शौकीन हम पहले रंगमंच पर आपन अभिनय क्षमता देखावनी . पहिले पटना रंगमंच पर फेरु दिल्ली रंगमंच पर. दस साल तक मुंबई में मशक्कत करिके फिल्म इण्डस्ट्री में आपन जगह बनवनी . हमार पहिलका फिल्म 'दुल्हा अइसन चाहीं' रहे , ओकरा बाद हम दू दर्ज़न से जादा फिल्मान में काम कर चुकल बानीरौवा लोगन के आशीर्वाद रही हम आपण माती के क़र्ज़ जरूर चुकायम । हमार आदर्श हिन्दी सिनेमा के मशहूर खलनायक प्राण हवन. अवधेश के तमन्ना बा कि भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री बालीवुडो से आगा जाव.
अवधेश मिश्रा के आवे वाला फिलिम बाड़ी 'भोजपुरिया डॉन', 'विधाता', 'आपन माटी आपन देश,' 'बिहारी माफिया,' 'लागल रहऽ राजा जी'

भोजपुरी अवार्ड का फोटो ( मायापुरी)

Friday, May 1, 2009

सर्वश्रेष्ठ खलनायक कहईलन अवधेश मिश्रा



भोजपुरी सिनेमा के बैडमैन का नाम से मशहूर अवधेश मिश्रा के थम्स अप ईटीवी भोजपुरी फिल्म सम्मान समारोह २००८ में सर्वश्रेष्ठ खलनायक के सम्मान से सम्मानित कईल गइल. रंगीला बाबू फिलिम में कईल खलनायकी खातिर मिलल एह पुरस्कार के ऊ अपना महतारी के मंच पर बोला के उनुका आशीर्वाद का साथ लेके उपस्थित लोगन के दिल जीत लिहलन. अवधेश मिश्रा के लागल रहऽ ए राजाजी आजुकाल्ह सिनेमा हालन में धूम मचवले बिया। विधाता आ भोजपुरिया डॉन अबहीं आवे वाली बाड़ी सन.


साभार- अंजोरिया.com

भोजपुरिया खलनायक अवधेश मिश्रा


असल खलनायक ऊ हऽ जेकरा के पर्दा पर देखते पूरा हाल गरियावे लागे. जेकरा नाम पर केहू अपना बच्चा के नाम ना राखे चाहे. बाकिर उ कवनो सुपर स्टार से कम मशहूर ना होला. फिलिम के सफलता में ओकरो योगदान ओतने खास होला जतना कि कवनो चाकलेटिया हीरो के.
भोजपुरी सिनेमा के तीन गो मशहूर स्टार का संगे एगो खलनायको के नाम दर्शकन का जबान पर चढ़ गइल बा, अवधेश मिश्रा के. तीन साल का अपना फिल्मी कैरियर में अवशेध मिश्रा भोजपुरी फिल्मन में खलनायकी के एगो नया आयाम दिहले बाड़न.
'कहाँ जइबऽ राजा नजरिया लड़ाई के' खातिर सर्वश्रेष्ठ खलनायक के पुरस्कार जीत चुकल अवधेश मिश्रा बिहार के सीतामढ़ी जिला के हउवन. लड़िकाइयें से अभिनय के शौकीन अवधेश पहले र्गमंच पर आपन अभिनय क्षमता देखवलन. पहिले पटना रंगमंच पर फेरु दिल्ली रंगमंच पर. दस साल तक मुंबई में मशक्कत करिके फिल्म इण्डस्ट्री में आपन जगह बनवलन. पहिलका फिल्म 'दुल्हा अइसन चाहीं' में उनुकर खलनायकी देख के भोजपुरी सिनेमा के आपन कमी खतम होत लउकल आ ओकरा बाद से दर्जन भर फिलिम में अवधेश मिश्रा अपना खलनायकी के लोहा मनवा चुकल बाड़न. जइसे कि 'गंगा तोहार पानी अमृत', 'सुहाग', 'रंगीला बाबू' वगैरह.
अवधेश के आदर्श हिन्दी सिनेमा के मशहूर खलनायक प्राण हवन. अवधेश के तमन्ना बा कि भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री बालीवुडो से आगा जाव.
अवधेश मिश्रा के आवे वाला फिलिम बाड़ी स 'भोजपुरिया डॉन', 'विधाता', 'आपन माटी आपन देश,' 'बिहारी माफिया,' 'लागल रहऽ ऐ राजा जी'।

साभार - अंजोरिया.com

Awadhesh Mishra as kabaddi champion



Padma Iyer [December 29, 2008, 11:10:52 AM]
Awadhesh Mishra, one of the most popular villian in Bhojpuri industry, is lately not only playing kabaddi , but has also become a kabaddi champion. Not for real, but in bhajan singer producer Anup Jalota's next Bhojpuri film Wah Khiladi Wah. (His first film was Ganga Tohre Desh Me.)
"Yes, like my other movies, I am playing the role of main villain in this movie too, but this villain is not a cruel person; he is a kabaddi champion. He wants to marry the heroine (Sweetie) who loves the character played by Pankaj Keshri. My character invites Pankaj to play kabaddi with him with a challenge that the winner will walk away with Sweetie and loser will leave her," said Awadhesh.
Veteran actor Dara Singh is playing the role of the kabaddi coach in this movie. Other major roles are played by Pankaj Keshri, Manoj Tiger, Sweetie Chabra and Rahul Srivastav. Shooting is progressing on schedule. -->
सभी को आपके अपने अवधेश मिश्रा का नमस्कार